आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ बुधवार को महिला से बदसलूकी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुआ है. दक्षिणी दिल्ली के साकेत पुलिस स्टेशन में भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सोमनाथ पर लोगों को उकसाने का आरोप
सोमनाथ भारती के खिलाफ शिकात है कि उन्होंने जुलाई के शुरुआती दिनों में कुछ लोगों को एक महिला के साथ बदसलूकी करने के लिए उकसाया था. सोमनाथ पहले भी महिलाओं से बदसलूकी, अपनी पत्नी से मारपीट जैसे आरोपों से घिरे रहे हैं.