scorecardresearch
 

वाल्मीकि को 'डाकू' कहने पर AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ FIR

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास के खिलाफ कथित तौर पर वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement
X
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास के खिलाफ कथित तौर पर वाल्मीकि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि करीब 250 लोगों ने पूर्वी दिल्ली में फर्श बाजार थाने के बाहर प्रदर्शन किया जिसके बाद आईपीसी की धारा 295 A के तहत एफआई दर्ज की गई.

वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने आरोप लगाया कि विश्वास ने एक जनसभा में वाल्मीकि को डाकू कहा था जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं. इससे पहले गुरुवार को पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन भी हुआ.

Advertisement
Advertisement