scorecardresearch
 

JNU छात्रों पर एक और FIR, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अरबिंदो मार्ग पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक और एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
जेएनयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-PTI)
जेएनयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • जेएनयू छात्रों के प्रोटेस्ट के बाद एक और FIR दर्ज
  • अरविंदो मार्ग पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों द्वारा सोमवार को किए गए विरोध प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने अरबिंदो मार्ग पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक और एफआईआर दर्ज की है. डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है.

दरअसल मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की. जेएनयू में बढ़ी हुई फीस की नई दरों को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. एक अन्य एफआईआर किशनगढ़ पुलिस थाने में दर्ज की गई है, वहीं दूसरी एफआईआर लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.

कई धाराओं के तहत FIR

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस(साउथ) अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक इस मामले में आईपीसी की धारा 186, 353, 332 और 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा धारा 147, 148, 149, 151, 34 के तहत भी केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट की धारा 3 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

हालांकि इस पर जेएनयू छात्रसंघ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. सोमवार को सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थियों ने राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा

जेएनयू परिसर के अंदर मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ टीवी मीडियाकर्मियों और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने सोमवार को संसद मार्च के दौरान घटी घटनाओं पर एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया था. इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर छात्रसंघ के लोग नाराज हो गए.

इससे दोनों पक्षों में वाकयुद्ध शुरू हो गया और नोकझोक शुरू होने लगी. इसके बाद संवाददाता सम्मेलन बंद कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि सोमवार को जेएनयू के सैकड़ों छात्रों ने छात्रावास और मेस की फीस बढ़ाने के विरोध में संसद के लिए एक मार्च निकाला . लेकिन छात्रों को संसद के आधे रास्ते में ही रोक दिया गया, जिसके बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गए और घंटों तक सड़क जाम रहा. पुलिस ने इस दौरान छात्रों की पिटाई भी की.

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement