दिल्ली के आईआईटी कैंपस में सोमवार को आग आग लग गई. आग आईआईटी के केमिस्ट्री लैब में लगी. सभी छात्रों को लैब से बाहर निकाला गया. मौके पर पांच दमकल गाड़ियां पहुंची है.
दमकल कर्मियों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि आग पास के दो और लैब में फैल गई. आईआईटी के लैब में रसायन होने के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई. आग से कैंपस में फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है.