scorecardresearch
 

कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, कई केसों के कागजात जलकर खाक

दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में शुक्रवार की रात आग लग गई जिससे थाने का एक हिस्सा पूरी तरह जल गया. आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन थाने में कई केसों से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. यह आग देर रात लगी थी जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Advertisement
X
सांकेतिक  तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से राजधानी दिल्ली में भी आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. शुक्रवार की देर रात को उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में आधी रात के आसपास आग लग गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर ब्रिगेड (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना देर रात 12:45 बजे एक कॉल के जरिए मिली. इसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मालखाना सहित पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा, जहां मुकदमे से जुड़े दस्तावेज और संपत्तियां रखी जाती हैं वो आग से क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद कूलिंग ऑपरेश शुरू किया गया.

बता दें कि अभी हाल ही में पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में लगी आग में 7 बच्चों की मौत हो गई थी. जांच में सामने आया था कि लाइसेंस रद्द होने के बावजूद यह बेबी केयर सेंटर चल रहा था. 

Advertisement

करीब सवा सौ गज के एक छोटे से मकान में यह अस्पताल चल रहा था. इस मकान की स्थिति ऐसी है कि वह किसी भी वक्त गिर सकता है. बेबी केयर सेंटर के नीचे ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा था. अस्पताल में लगी आग को भयावह रूप देने में इन ऑक्सीजन सिलेंडर ने भी मदद की थी. अस्पताल के पास फायर क्लीयरेंस भी नहीं था.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement