राजधानी दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं अभी आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चला है.
बता दें की दिल्ली के नांगलोई के निलोठी एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार को आग लगने से एक ही परिवार के 12 लोग झुलस गए. दरअसल, एक महीने पहले ही घर में बच्चा हुआ था, जिसकी खुशी में परिवार में आस-पास के लोग जुटे थे. तभी अचानक से घर के किचन से आग की लपटें निकलीं और किचन के बाहर मौजूद 12 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें चार साल का बच्चा भी शामिल था.
सभी घायलों को पीतमपुरा के भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायर की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग फैलने से पहले ही लोगों ने उस पर काबू पा लिया था.