गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में अवैध तरीके से चल रही गैस रिफिलिंग की दुकान में ब्लास्ट होने से करीब 7 फ्लैट इसकी चपेट में आ गए. यह हादसा विजयनगर के सेक्टर-9 के एल ब्लाक की है.
इलाके में जीडीए की मल्टी स्टोरी कॉलोनी में इस दुकान में गैस रिफलिंग के दौरान दर्जनों छोटे-बड़े सिलेंडरों में बलास्ट हो गया. ब्लास्ट के दौरान सिलेंडरों के टुकड़े कई-कई सौ मीटर दूर फ्लैटों में जाकर गिरे. हादसा इतना भयानक था कि पूरी कालोनी में भगदड़ मच गई. लोगों का आरोप है कि अफसरों की मिलीभगत से रिहायशी कॉलोनी में गैस रिफलिंग का कारोबार चल रहा था.
घटना की सूचना मिलने पर फायर सर्विस की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.