दिल्ली के नरेला में शुक्रवार सुबह एक फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियों को लगाया गया है.
Fire break out in a footwear factory in Delhi's Narela area, fire officials working to douse flames pic.twitter.com/xCTVzSQqD6
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुबह-सुबह आग भड़क उठी. तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. आग इतनी ज्यादा थी कि बिल्डिंग के चारों ओर काला धुआं छा गया.
Visuals from Narela (Delhi) where fire broke out in a footwear factory this morn,fire fighting operations underway pic.twitter.com/LQoliZU5nJ
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां और कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. आग लगने कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है.