scorecardresearch
 

बेबी केयर के बाद अब दिल्ली के आई हॉस्पिटल में लगी आग, खाली कराई गई बिल्डिंग

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आंखों के अस्पताल में आग लग गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि पहले ही इमारत को खाली करवा लिया गया है. बता दें कि अभी हाल ही में एक बेबी केयर में आग लगने की वजह से सात बच्चों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में अचानक से तेजी आ गई है. बेबी केयर में आग लगने की घटना के बाद मंगलवार को पश्चिम विहार इलाके में एक प्राइवेट आंखों के अस्पताल में आग लग गई. 

Advertisement

इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक निजी अस्पताल में आग लग गई. उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंगलवार की सुबह दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा को सुबह 11.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग आई मंत्रा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि छह दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है और जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की वजह से सात मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. विभागीय छानबीन और पुलिस जांच में पता चला कि बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल का जो सर्टिफिकेट हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया गया था, उसके अनुसार 31 मार्च को ही इसकी मान्यता खत्म हो गई थी.

Advertisement

बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में साफ-साफ लिखा था कि 31 मार्च 2024 को मान्यता खत्म हो जाएगी. यह सर्टिफिकेट 30 सितंबर 2021 को जारी किया गया था. दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया था. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement