दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में बुधवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई. आग अस्पताल की छटी मंज़िल पर वार्ड नम्बर 26 के ऑर्थोपैडिक OT में लगी.
आग OT के AC पलॉंट के केबल से शुरू हुई और धीरे-धीरे ऑपरेशन थिएटर के फर्नीचर में फैलती गई. धुंआ बढ़ने लगा इस वजह से डॉक्टर को ऑपरेशन बीच में ही छोड़ना पड़ा. फिलहाल सभी ऑपरेशन रद्द कर दिए गए हैं.
धुंआ वॉर्ड की तरफ फैलने की वजह से मरीजों को भी परेशानी हुई, जिसके बाद वॉर्ड के सभी मरीजों के भी दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि कई मरीज़ों का आरोप था कि डॉक्टर उन्हें वहीं उसी हालत में छोड़ कर वहां से भाग गए. फिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इससे सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं पर कई सवाल उठ रहे हैं.