scorecardresearch
 

GTB अस्‍पताल की छठी मंजिल पर लगी आग

दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में बुधवार आग लग गई. आग अस्पताल की छठी मंजिल पर वार्ड नंबर 26 में ऑपरेशन थिएटर में लगी.

Advertisement
X
जीटीबी अस्पताल
जीटीबी अस्पताल

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में बुधवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई. आग अस्पताल की छटी मंज़िल पर वार्ड नम्बर 26 के ऑर्थोपैडिक OT में लगी.

Advertisement

आग OT के AC पलॉंट के केबल से शुरू हुई और धीरे-धीरे ऑपरेशन थिएटर के फर्नीचर में फैलती गई. धुंआ बढ़ने लगा इस वजह से डॉक्‍टर को ऑपरेशन बीच में ही छोड़ना पड़ा. फिलहाल सभी ऑपरेशन रद्द कर दिए गए हैं.

धुंआ वॉर्ड की तरफ फैलने की वजह से मरीजों को भी परेशानी हुई, जिसके बाद वॉर्ड के सभी मरीजों के भी दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि कई मरीज़ों का आरोप था कि डॉक्टर उन्हें वहीं उसी हालत में छोड़ कर वहां से भाग गए. फिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इससे सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं पर कई सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement