बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में रविवार रात साढ़े आठ बजे एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल विभाग के मुताबिक, रात के 8.31 बजे आग की सूचना मिली जिसे बुझाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां रवाना कर दी गईं. घटना में जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया.
बताया जाता है कि ये फैक्ट्री तीन मंजिला थी जिसमें आग लगी. देखते ही देखते लपटों ने पूरी इमारत को अपने चपेट में ले लिया. इस फैक्ट्री में जूते-चप्पल बनाए जाते हैं. खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया. दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया. जब ये हादसा हुआ तो उस वक्त फैक्ट्री में तीन से चार मजदूर काम कर रहे थे. हालात को देखते हुए दमकल विभाग के लोगों ने आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया.
रविवार छुट्टी का दिन था इसलिए फैक्ट्री में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे लेकिन जो कुछ थे उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है. आग की गंभीर हालत को देखते हुए दुसरे फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं. फैक्ट्री में प्लास्टिक का काम होने की वजह से आग और गंभीर होती गई. शुरू में ग्राउंड फ्लोर पर फैली आग देखते देखते तीन मंजिला पूरे मकान को चपेट में ले लिया.
रविवार को एक ऐसी ही घटना पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में सामने आई जहां गैस लीक होने से एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. घर में कुछ लोग फंस गए. इस घटना में 4 मासूम बच्चों समेत 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!