scorecardresearch
 

गाजीपुर लैंडफिल साइट में फिर लगी आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद

इससे पहले अक्टूबर महीने के शुरू में भी इसी लैंडफिल साइट में आग लगी थी. जिससे कोंडली और आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया था. इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत है.

Advertisement
X
गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग
गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग

Advertisement

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर में एक बार फिर आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल कूड़े के ढेर में लगी आग की वजह का खुलास नहीं हुआ है. गौरतलब है कि इसी गाजीपुर लैंडफिल साइट में कूड़े का पहाड़ टूटा था, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने के शुरू में भी इसी लैंडफिल साइट में आग लगी थी. जिससे कोंडली और आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया था. इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत है. एक्सपर्ट्स की मानें तो साइट पर डाले जाने वाले कचरे में आग लगने से जो धुआं उठता है, वह जहरीला भी हो सकता है.

Advertisement

इससे पहले सितंबर में यहीं 60 मीटर ऊंचे कूड़े के पहाड़ का बड़ा हिस्सा ढह गया था. मलबे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद एलजी ने यहां कूड़ा डालने पर रोक लगाई थी.

Advertisement
Advertisement