दिल्ली के जीटी करनाल रोड स्थित हीरो मोटर के शोरूम में मंगलवार दोपहर को भयंकर आग लग गई. हादसे में करीब 500 बाइक आग के हवाले हो गईं.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं. आग इतनी ज्यादा है कि बिल्डिंग भी गिर गई.
मोटरसाइकल शोरूम के पहली मंजिल पर ब्लास्ट के साथ आग लगी और देखते-देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. शोरूम में काम कर रहे लोग समझ नहीं पाए कि हुआ क्या है.
Correction: Fire breaks out in a Hero Motor Corp showroom on GT Karnal road in Delhi,10 fire tenders at the spot
— ANI (@ANI_news) August 23, 2016
आग मंगलवार दोपहर को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर लगी. फायर ब्रिगेड को इस पर काबू पाने में कई घंटों लग गए. इस शोरूम के बगल में पेंट की बड़ी दुकान थी और इसके साथ मारुति गाड़ी का शोरूम. पेंट की दुकान ने भी आग पकड़ ली. पलभर में इस आग से बिल्डिंग के चारों फ्लोर जलकर खाक हो गए और.