scorecardresearch
 

दिल्ली: हीरो मोटर के शोरूम में लगी भयंकर आग, 500 बाइक जलकर हुईं खाक, बिल्डिंग भी गिरी

मोटरसाइकल शोरूम के पहली मंजिल पर ब्लास्ट के साथ आग लगी और देखते-देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. शोरूम में काम कर रहे लोग समझ नहीं पाए की हुआ क्या है.

Advertisement
X
मंगलवार दोपहर को लगी आग
मंगलवार दोपहर को लगी आग

Advertisement

दिल्ली के जीटी करनाल रोड स्थित हीरो मोटर के शोरूम में मंगलवार दोपहर को भयंकर आग लग गई. हादसे में करीब 500 बाइक आग के हवाले हो गईं.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं. आग इतनी ज्यादा है कि बिल्डिंग भी गिर गई.

मोटरसाइकल शोरूम के पहली मंजिल पर ब्लास्ट के साथ आग लगी और देखते-देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. शोरूम में काम कर रहे लोग समझ नहीं पाए कि‍ हुआ क्या है.

आग मंगलवार दोपहर को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर लगी. फायर ब्रिगेड को इस पर काबू पाने में कई घंटों लग गए. इस शोरूम के बगल में पेंट की बड़ी दुकान थी और इसके साथ मारुति गाड़ी का शोरूम. पेंट की दुकान ने भी आग पकड़ ली. पलभर में इस आग से बिल्डिंग के चारों फ्लोर जलकर खाक हो गए और.

Advertisement
Advertisement