दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर में मंगलवार को आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग दफ्तर में लगे एक एयर कंडीशनर में शॉट सर्किट के कारण लगी थी. उन्होंने कहा, 'हमें दोपहर 12.40 बजे जैन के दफ्तर में आग लगने की सूचना एक फोन कॉल से मिली. आग बुझाने के लिए फौरना चार अग्निशमन अधिकारियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया.'
अधिकारी ने कहा, 'आग पर 10 मिनट के अंदर काबू पा लिया गया और घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.'
IANS से इनपुट