दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर में सोमवार सुबह आग लग गई. आनन-फानन में यहां फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंचीं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था.
हालांकि आग में कुछ रिकॉर्ड भी खाक होने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का साउथ कैंपस धौला कुआं के पास बेनितो जुआरेज रोड पर स्थित है.