दक्षिणी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह के पास झुग्गियों में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की दस गाड़ियां पहुंचीं. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. आग लगने से हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है.
खबर मिली है कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन निजामुद्दीन दरगाह के पास अवैध झुग्गियां हटाने पहुंचा था. इस बीच हल्का-फुल्का पथराव भी किया गया. मंगलवार को ही केरल के कोच्चि और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी आग लगने की खबर मिली.
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के पास कोहिनूर बिल्डिंग में आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं. वहीं कोच्चि के ओबरॉन मॉल में आग लगने के बाद लोगों को वहां से बाहर निकाला गया.