दिल्ली के कनॉट प्लेस में शुक्रवार की सुबह एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. हादसे की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. होटल के कर्मी और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड को कॉल कर घटना की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की 4 दमकलें मौके पर पहुंच गई.
कनॉट प्लेस स्थित अलका होटल के सामने आउटर सर्कल में हाई-फाई रेस्टोरेंट के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. मौके से धुएं का गुबार उठता देखा गया. हादसे की वजह से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई. इस वजह से रेस्टोरेंट का स्टाफ नहीं था. सिर्फ गार्ड्स मौजूद थे. उन्होंने देखा कि रेस्टोरेंट में आग लगी है, तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर तुरंत 6 दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
दरअसल, रेस्टोरेंट के फर्नीचर में आग लगी थी. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. वहीं दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
ये भी देखें