scorecardresearch
 

दिल्ली: अलीपुर के गोदाम में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली में मंगलवार दोपहर अलीपुर स्थित एक गोदाम में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.

Advertisement
X
अलीपुर गोदाम में लगी भीषण आग (तस्वीर-ANI)
अलीपुर गोदाम में लगी भीषण आग (तस्वीर-ANI)

Advertisement

  • अलीपुर स्थित एक गोदाम में लगी भीषण आग
  • घटनास्थल पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां
  • आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं

दिल्ली में मंगलवार दोपहर अलीपुर स्थित एक गोदाम में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

बीते कुछ दिनों में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले दिल्ली के नरेला इलाके में जूते की फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की इस घटना में फैक्ट्री का सामान जलकर राख हो गया, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 24 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Advertisement

फायर विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया था कि आग बिल्डिंग के बेसमेंट से लेकर तीसरे फ्लोर तक लगी. इस दौरान दो मजदूर आग में फंस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement