scorecardresearch
 

दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में लगी आग, आधे घंटे में पाया काबू

दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार शाम को आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आग के कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं
  • फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग से नुकसान के आकलन में जुटे

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई. आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं, फिर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल, आग से नुकसान के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. साथ ही आग के कारणों के बारे में भी पता नहीं चल सका है. इस संंबंध में जांच पड़ताल जारी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शाम को अचानक मुख्यालय स्थित महिला कांग्रेस के ऑफिस से धुआं निकालता देखा गया. इसके बाद आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. फिलहाल इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं है.

बस में भी आज लगी थी आग

बता दें कि आज ही दिल्ली के महिपालपुर इलाके में दिल दहला देने वाला जलती हुई एक बस का वीडियो सामने आया है. यहां रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की AC बस में अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता तब तक पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेजी थीं कि पास की दो दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.

Advertisement
फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दे दी गई है. घटना स्थल पर दोनों तरफ के रास्तों को सील कर आग पर काबू पाया जा रहा है. आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है. विभाग आग लगने के कारणों का भी पता लगा रहा है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement