scorecardresearch
 

दिल्ली के सदर बाजार में एक ढाबे में लगी आग, मौके पर मौजूद हैं दमकल की गाड़ियां

दिल्ली में सदर बाजार चौक के पास 12 टूटी चौक पर एक ढाबे में आग लगी है. इसपर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद हैं. साथ ही एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी मौके पर हैं. 

Advertisement
X
दिल्ली के सदर बाजार में एक ढाबे में लगी आग
दिल्ली के सदर बाजार में एक ढाबे में लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सदर बाजार चौक के पास आग लगी है. सदर बाजार चौक के पास 12 टूटी चौक पर एक ढाबे में आग लगी है. इसपर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद हैं. साथ ही एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी मौके पर हैं. 

Advertisement

इससे कुछ दिनों पहले पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में जबरदस्त आग लगी थी. इलाके में संकरी गलियां होने से दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस आग को मिडिल फायर घोषित कर दिया गया. कई दिनों तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. आग की वजह से बिल्डिंग में दरार आ गई थी. भागीरथ पैलेस का पूरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के सामान का है. घटना के बाद अफरा-तफरा मच गई. 

आग से 5 इमारतें तबाह, 3 ढह गईं 

5 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद भी यह आग पूरी तरह बुझी नहीं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि अब तक लगभग 150 फायर टेंडर लगे हुए हैं, उनमें से नौ अभी भी घटनास्थल पर हैं. लगभग 200 दुकानें प्रभावित हुई हैं, जबकि पांच इमारतें पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गई हैं. इसके अलावा तीन इमारतें आग में ढह गई हैं. इस मामले में IPC की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

देखते ही देखते बढ़ती चली गई आग

बताते चलें कि चांदनी चौक में एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मानी जाती है. भागीरथ पैलेस मार्केट एसोसिएशन के सेक्रेटरी गोपाल सिंगला के मुताबिक, सबसे पहले एक छोटी-सी दुकान में आग लगी थी. उसके बाद आग पास में लगे एक AC तक पहुंच गई और उसका कंप्रेशर फट गया. जिसके बाद आग भड़क गई और दूसरे बिल्डिंग में जा पहुंची. एक दुकान से दूसरी दुकान चेन की तरह आग फैलती गई और अब हालात बदतर हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement