दिल्ली के कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक के मिस्ट्री रूम में रविवार दोपहर आग लग गई. सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने दुकान के अंदर फंसे लोगों को बचाया. तलाशी अभियान जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 3.21 बजे एम ब्लॉक के 94 नंबर मिस्ट्री रूम में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़े- नोएडा की हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में AC से फिर लगी आग, मचा हड़कंप
नरेला की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बता दें कि शनिवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे दिल्ली के नरेला स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में मौजूद तीन मजदूरों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों को रेस्क्यू किया. टीम ने सभी को नरेला के SHRC अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया.
अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत
हाल ही में इसी तरह की एक घटना में दिल्ली के एक बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल से कुल 12 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. हालांकि, घटना के सुर्खियों में आने के बाद पता चला कि अस्पताल कुछ साल पहले भी विवादों में रहा था. अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खीची पर इलाज के दौरान नवजात शिशु का उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. यह भी पता चला कि अस्पताल रजिस्टर्ड था.