दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक घर में एलपीजी गैस लीक होने की वजह से एक कमरे में आग लग गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
यह घटना निलोठी एक्सटेंशन स्थित एक मकान में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे के करीब हुई. दमकल विभाग के मुताबिक, एलपीजी लीकेज की वजह से आग लगी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.
दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आगे बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई थीं. घायलों में 9 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल हैं, जिनका उपचार भगवान महावीर हॉस्पिटल, पीतमपुरा में चल रहा है.