दिल्ली के उत्तम नगर में एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में भीषण आग लग गई है. दमकल विभाग की 15 गाड़ियों आग बुझाने में जुटी हैं. दमकल विभाग को रात 10.30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया.
देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आग लगने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले आईटीओ में एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में सूचना मिलती है फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग लगने के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.
देखें: आजतक LIVE TV
आग लगने के कारण बिल्डिंग की छत पर एक सुरक्षागार्ड फंस गया था, जिसे फायर ब्रिगेड ने काफी देर की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला है. बता दें कि बीते दिन से आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. गुरुवार को ही पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.