राजधानी दिल्ली के एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ अन्य घायल हो गए. मरने वालों में एक साल का बच्चा भी शामिल है. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार तड़के 3:10 बजे पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके के साद नगर पार्ट-2 में हुआ.
अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची, तकरीबन 4:20 बजे आग को बुझाया जा सका. उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लगा है.
हादसे में घायल हुए लोगों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. आठ अन्य घायल लोगों का इलाज चल रहा है. घायल लोगों में अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी बलराज खोखर (58) भी शामिल हैं. दरअसल, आग बुझाने के दौरान बलराज का सिर झुलस गया था. हादसे में घायल लोगों में इंदु (27), ममता (35), शीतला (55), रितेश (35), विष्णु (44), सविता (34) और गीता (19) शामिल हैं.
मृतकों में दो की पहचान अक्षय (1) और जगदीश (32) के रूप मे हुई है. तीसरा मृत व्यक्ति 20-25 साल का है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया, जिस तीन मंजिल इमारत में आग लगी उसमें छह आवासीय फ्लैट हैं.
-इनपुट IANS