दिल्ली के ओखला इलाके के फेज 2 में शनिवार रात तकरीबन सवा 12 बजे एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग तेजी से फैली, जिसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 30 गाडि़यां पहुंचीं थी और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
चूंकि रात के समय आग लगी, इसलिए किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई. दिन में काम करने के बाद कर्मचारी घर जा चुके थे. आग लगी देख लोगों ने आनन फानन में फायर विभाग को सूचना दी. फायर विभाग की 30 गाडि़यां मौके पर पहुंचीं.
बताया गया है आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और फिर ऊपरी मालों तक पहुंच गई. दमकल ने सबसे पहले कोशिश यह की कि आग को फैलने से रोका जाए. यदि दूसरी किसी इमारत तक आग पहुंच जाती तो और नुकसान होने की आशंका थी. आग बुझ जाने के बाद भी कई देर तक पानी डाला गया, ताकि कोई चिंगारी भी शेष न रह जाए.