दिल्ली एयरपोर्ट से द्वारका जाने वाले रास्ते में टनल के बीचों-बीच एक कार में आग लगने से एक शख्स की झुलसकर मौत हो गई. आग इतनी भयानक थी कि कार चला रहे शख्स को गाड़ी से नीचे उतरने का मौका भी नहीं मिल पाया.
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी के मुताबिक कार से करीब 30 फुट दूर पर आग बुझाने वाले उपकरण लगे हुए थे, लेकिन उनमें पानी मौजूद नहीं था.
गौरतलब है कि टनल की देखरेख की जिम्मेदारी जीएमआर कंपनी की है. कार में जिंदा जलने वाले शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.