दिल्ली के कनॉट प्लेस में गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई है. आग बिल्डिंग के 16वें फ्लोर पर लगी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर हैं.
शुरुआती जानकारी के अनुसार आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग सुबह सात बजे के करीब लगी है. हालांकि 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
आग ARDEE कंपनी के दफ्तर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. फूड वॉर्मर मशीन के स्विच में स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते फूड वॉर्मिंग मशीन के साथ पास रखे वाटर डिस्पेंसर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. ये हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जिस समय दफ्तर में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन इसके पहले कि आग विकराल रूप लेती गोपालदास टॉवर के सामने स्थित दमकल हेड ऑफिस से 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलकर्मियों ने सोलहवीं फ्लोर पर शीशा तोड़कर आग को काबू कर लिया. लिहाजा एक बड़ा हादसा टल गया.
UPDATE: Fire broke out on the 16th floor of a building in Delhi's Barakhamba road, fire now doused. pic.twitter.com/p6WAO1sRJF
— ANI (@ANI_news) October 26, 2016