scorecardresearch
 

दिल्ली: मायापुरी इलाके में लगी भीषण आग, 17 फायर ब्रिगेड मौके पर

दिल्ली के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची हैं.

Advertisement
X
मायापुरी इलाके में लगी आग
मायापुरी इलाके में लगी आग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के मायापुरी में लगी आग
  • आग प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी

दिल्ली के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई. भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां पहुंची हैं. बताया गया कि सुबह 9.30 बजे के करीब आग लगने की जानकारी मिली थी. बताया गया है कि अचानक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई थी. प्लास्टिक होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते चारों ओर काले धुंए का गुबार छा गया था. जानकारी मिली है कि यहां कार के बम्पर बनाए जाते थे.

Advertisement

इससे पहले 14 सितंबर को दिल्ली के ही इंद्रलोक इलाके में भी आग लग गई थी. वहां के गोदाम में आग लगी थी. दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था, 'आग गोदाम के तहखाने में रखे प्लास्टिक के सामानों में लगी थी. हमने मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजीं और दोपहर करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.'

 

Advertisement
Advertisement