दिल्ली के बटला हाउस इलाके में बीती रात कबाड़ के एक गोदाम में आचानक आग लग गई. आग इतनी बड़ी थी कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने घंटों मशकत के बाद इस पर काबू पाया.
इलाके के लोगों की मानें तो आग रात तक़रीबन 11 बजे के आसपास गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से लगी और फायर ब्रिगेड के टाइम पर ना आने के कारण आग बढ़ती चली गई, जिससे आसपास के मकान और गोदाम के बाहर खड़ी कई गाड़िया भी जलकर खाक हो गई.
हालांकि इस हादसे में गनीमत ये रही कि गोदाम में सो रहे सभी बच्चों और लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.