दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में चप्पल बनाने की फैक्ट्री में बुधवार देर रात आग लग गई. फैक्ट्री की तीसरी मंजिल में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की 29 गाड़ियों ने काफी मशक्कत की. हादसे में लाखों का माल जलकर राख हो गया है.
आग स्लीपर्स बनाने की फैक्ट्री में लगी, जिसमें ज्यादातर सामान रबर का होता है. लिहाजा आग तेजी से फैली. चप्पल की फीतियां चिपकाने वाले लिक्विड इंसुलेटर ने आग में घी का काम किया. जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास कई फैक्ट्रियां हैं.
फायर अफसर केके सक्सेना ने बताया कि फायर विभाग को 10 बजे कॉल मिली थी और आग की गंभीरता को देखते हुए विभाग की 29 गाड़ियां लगाई गईं. हादसे में कोई भी झूलसा नहीं है.