देश की राजधानी दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान ब्रेक शू में आग लगने से मची अफरा- तफरी मच गई. दिल्ली के बादली रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रेन में आग लगने के बाद करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक दिल्ली- पानीपत रेल मार्ग बाधित रहा. ट्रेन की जांच पड़ताल के बाद उसे रवाना किया गया. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. हांलकि यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा.
श्री शक्ति एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा तक जाती है और शनिवार शाम को सफर के दौरान अचानक से बादली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के ब्रेक शू में किसी तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई. जिसके बाद तुरंत ही पुलिस दमकल आदि को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि आग बढ़ने से पहले ही समय रहते आग को बुझा दिया गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले तक देश भर से ट्रेन हादसों की खबरें लगातार आ रही थीं जिसके बाद केंद्र सरकार ने रेल मंत्री से लेकर कई बड़े अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया और भारतीय रेलवे की कमान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ नए सीएमडी अश्विनी लोहानी को सौंपी गई. जिसके बाद से तकनीकी खामियों के चलते होने वाले रेल हादसों को खत्म करने के लिए खत्म करने के लिए अति महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिसके बाद से रेल हादसों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. बादली में ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग की घटना में भी समय पर एक्शन लिया गया.
बरहाल मोके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने गहन जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया और कुछ ही समय में रेल मार्ग पर यातायात भी फिर से शुरू कर दिया गया.