दिल्ली के मुंडका गांव इलाके में सोमवार को हाई टेंशन तार के चलते एक गोदाम में आग लग गयी. गोदाम में फोम के गद्दे और लकड़ी से बनी चीजें रखी हुई थीं.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 22 अग्निशमनकर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक ए के शर्मा ने कहा, 'हमें इस बाबत सुबह करीब नौ बजे एक फोन कॉल की गयी. आग बुझाने के लिए 22 अग्निशमनकर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है.'
आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.' अधिकारियों ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.