scorecardresearch
 

मकान में आग लगने से तीन लोग झुलसे

सफदरजंग एन्कलेव में बुधवार सुबह एक मकान में आग लगने से एक परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुसल गए.

Advertisement
X

सफदरजंग एन्कलेव में बुधवार सुबह एक मकान में आग लगने से एक परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुसल गए.

Advertisement

सुबह मकान नंबर ए-89 के रसाई में सिलेंडर फटने से आग लग गई. घायलों को सफरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के तीन लोग माता,पिता और बच्चा आग की चपेट में आ गए. फिलहाल पुलिस सिलेंडर के फटने के कारणो का पता लगा रही है.

पड़ोसी अल्का शर्मा ने कहा, मैने बहुत तेज धमाके की आवाज सुनी, अन्दर देखा तो महिला जली हुई हालत में सीढि़यों पास पड़ी हुई थी. पड़ोसीने कंबल में लपेट कर उन्‍हें अस्पताल लेकर गए.

Advertisement
Advertisement