सफदरजंग एन्कलेव में बुधवार सुबह एक मकान में आग लगने से एक परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुसल गए.
सुबह मकान नंबर ए-89 के रसाई में सिलेंडर फटने से आग लग गई. घायलों को सफरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के तीन लोग माता,पिता और बच्चा आग की चपेट में आ गए. फिलहाल पुलिस सिलेंडर के फटने के कारणो का पता लगा रही है.
पड़ोसी अल्का शर्मा ने कहा, मैने बहुत तेज धमाके की आवाज सुनी, अन्दर देखा तो महिला जली हुई हालत में सीढि़यों पास पड़ी हुई थी. पड़ोसीने कंबल में लपेट कर उन्हें अस्पताल लेकर गए.