दिल्ली के मंडोली रोड में चार मंजिला मोमबत्ती के कारखाने में सोमवार को भयंकर आग से अफरातफरी मच गई. घटना के घंटो बाद फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची.
इलाके के लोगों का कहना है कि वह दमकल को फोन करते रहे, मगर फायरकर्मी मौके पर घंटो बाद पहुंचे. घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. इलाके के पार्षद अनिल गौतम ने कहा, 'अगर समय से आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी आते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.'
फायरकर्मी और पुलिस ने कारखाने के शटर तोड़ कर कुछ सामना तो बचा लिया, लेकिन कई लाख का माल जलकर खाक हो गया. इस चार मंजिला कारखाने का मालिक मुकेश बंसल है, जो इस बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहता है. आग मंजिल की सबसे नीचे से फैली, आग का कारण शॉट शर्किट बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है आग किस वजह से लगी और कितना नुक्सान हुआ इसकी जांच की जाएगी.
इस आग के चपेट में एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी आ जाते, लेकिन समय रहते उनको कमरों से बहार निकाल लिया गया. इस बिल्डिंग के करीब तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है. इलाके में अभी भी अफरातफरी मची हुई है. कॉलोनी की बिजली काट दी गई है.
शाहदरा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने कहा, 'लापरवाही हुई है, लेकिन पुलिस मौके पर आई और आग पर काबू करने में जुटी है.'