राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विकासपुरी में भीषण आग लग गई है. आग विकासपुरी के मल्टीस्टोरी H ब्लॉक की लाल मार्केट में लगी है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के विकासपुरी इलाके की डीडीए मार्केट में मल्टीस्टोरी एच ब्लॉक की मार्केट में सुबह पांच बजे एक दुकान से धुंआ उठता दिखा. देखते ही देखते मार्केट से आग की लपटें उठने लगीं. एक दुकान में लगी आग तेजी से फैली और देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
मार्केट में आग लगी देख लोगों ने अपने स्तर से इसे बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है.
बताया जाता है कि विकासपुरी के डीडीए मार्केट में कई दुकानें हैं. कई दुकानें भीषण आग की चपेट में आई हैं. आग सबसे पहले किस दुकान में लगी, क्यों लगी, इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है.
फिलहाल, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने या प्रभावित दुकानों में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है. अग्निकांड में कई दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.