सीलमपुर में बीती रात सरेआम गोलियां चली. फायरिंग का आरोप पार्षद के एक रिश्तेदार और उसके साथियों पर है. फायरिंग में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
दिल्ली के सीलमपुर में एक कुख्यात बदमाश के भतीजे ने अपने साथियों के साथ नशे में धुत होकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का आरोप है कि आए दिन यह बदमाश इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं और पुलिस कुछ नहीं करती.
लोगों का कहना है कि बदमाश स्थानीय पार्षद के परिवार से जुडे हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कई इलाको में दबिश दे रही है.