पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दो गुटों में झगड़े के बाद फायरिंग हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
देर रात शुकरपुर के ललिता पार्क इलाके में अपसी दुश्मनी को लेकर दो गुटों में फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, दो और गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के ही एक नर्सिंग होम ले जाया गया है. पुलिस ने मौके से पिस्टल के पांच खोखे बरादम किए हैं. मृतक राजीव के परिजन एक करीबी परिवार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.