दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले ITO के पास इन्द्रप्रस्थ पर दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी का मुख्यालय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक सुरक्षित और संवेदनशील माना जाता है पर इस मुख्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुई फायरिंग से सनसनी मच गई.
फायरिंग कमरा नंबर 208 में श्रम अधिकारी के.पी.सिंह के दफ्तर में हुई लेकिन फायरिंग किसने की और फायरिंग के बाद वो कहां फरार हो गया इस बारे में कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
पुलिस के मुताबिक पुलिस को डीटीसी के ही कर्मचारी पर फायरिंग करने का शक है जो घटना के बाद से फरार है.
गनीमत ये रही कि गोली किसी को भी ना लगकर कमरा नंबर 208 में रखी अलमारी में जा लगी. घटना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.