दिल्ली सरकार के वित्तमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नौ मार्च को बजट पेश करेंगे. इसके साथ ही आर्थिक समीक्षा सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. बजट भाषण सुबह 11 बजे होगा. इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं. आपको बतातें हैं इस बजट की मुख्य बातें.
बजट 10 की बड़ी बातें
1. बजट में दिल्ली वालों के लिए मुफ्त वैक्सीन का प्रावधान आ सकता है.
( सूत्रों का कहना है कि जब अगले फेज में आम लोगों के वैक्सीनेशन का नंबर आएगा, तो दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन देने का प्रावधान इस बजट में लाया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी 2021 में दिल्ली वालों को मुफ्त वैक्सीन देने की तरफ इशारा भी किया था.)
2. वर्ष 2020-21 में दिल्ली का बजट 65 हजार करोड़ का था, सरकारी सूत्रों की मानें तो इस साल 2021-22 के लिए 65 हजार करोड़ से अधिक बजट का प्रस्ताव देखने मिल सकता है.
3. आजादी के 100 साल पूरे होने पर 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय, सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का मास्टर प्लान का ऐलान केजरीवाल सरकार बजट में कर सकती है.
4. शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च करने वाली केजरीवाल सरकार के इस बजट में नए वर्जन वाला 'शिक्षा 2.0' का रूप देखने को मिल सकता है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी अहम घोषणाएं हो सकती हैं.
5. दिल्ली में नए सैनिक स्कूल शुरू किये जाने का प्रस्ताव भी बजट में आ सकता है.
6. योग को सामान्य जन को उपलब्ध कराने की योजना के बारे में भी बजट में घोषणा संभव है. बड़े स्तर पर हर मोहल्ले तक योग का प्रचार किए जाने की तैयारी है.
7. दिल्ली सरकार ने साल 2015-16 के बजट को स्वराज बजट बताया था. वहीं साल 2018-19 में पेश किया गया बजट ग्रीन बजट था. इस साल 2021-22 का बजट 'देशभक्ति बजट' होगा.
8. इस बजट में देशभक्ति बजट की झलक देखने को मिल सकती है. सरकार अगले 75 सप्ताह तक के समय को देशभक्ति के महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी के बारे में जानकारी दे सकती है.
9. दिल्ली सरकार के सूत्र का कहना है कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव का माहौल रहेगा. केजरीवाल सरकार देशभक्ति बजट में इंडिया@75 के सेलिब्रेशन के साथ-साथ इंडिया@100 की कल्पना भी प्रस्तुत करेगी. इसमें बताया जाएगा कि कैसे दिल्ली सरकार 75 वर्ष पूरे होने से ठीक 75 सप्ताह पहले से ही पूरी दिल्ली अभूतपूर्व तरीके से इस वर्ष को आन बान शान के साथ मनाएगी.
10. सरकार द्वारा देशभक्ति आयोजन की शुरुआत इसी 12 मार्च से कनॉट प्लेस से की जाएगी. ये कार्यक्रम अगले 75 सप्ताह तक पूरी दिल्ली में अलग अलग जगह आयोजित किये जाएंगे. सरकारी सूत्रों का कहना है कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, आजादी के आंदोलन में दिल्ली की भूमिका और पिछले 75 साल में दिल्ली की यात्रा से लेकर 2047 की दिल्ली के विजन को आम आदमी पार्टी सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके बताएगी.