आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं. हालांकि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में ज्यादातर उन नेताओं के नाम शामिल हैं जो पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के उम्मीदवार थे. साथ ही साथ इस लिस्ट में केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे नेताओं के नाम भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी और बताया जा रहा है कि इस बार भी, पिछले बार की तरह ही उम्मीदवारों का चयन किया गया है. हालांकि इस बार उम्मीदवारों के चयन के लिए हस्ताक्षर अभियान नहीं चलाया गया.
पहली लिस्ट में केजरीवाल का नाम नहीं होने के सवाल पर पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा 'अभी केजरीवाल की सीट के लिए इंतजार करना चाहिए. अभी कई और नामों की घोषणा होना बाकी है.'
पहली लिस्ट में जारी उम्मीदवारों के नाम:
तिलक नगर: जरनैल सिंह
मालवीय नगर: सोमनाथ भारती
कोंडली: मनोज
हरिनगर: जगदीश कुमार
मादीपुर: गिरीश सोनी
ग्रेटर कैलाश: सौरभ भारद्वाज
बुरारी: संजीव झा
शालीमार बाग: वंदना कुमारी झा
सकूर बस्ती: सत्येंद्र जैन
दिल्ली कैंट: कमांडो सुरेंद्र
सुल्तानपुर माजरा: संदीप
गांधी नगर: अनिल वाजपेयी
विश्वास नगर: अतुल गुप्ता
जनकपुरी: राजेश ऋषि
राजेंद्र नगर: विजेंद्र गर्ग
करावल नगर: कपिल मिश्र
त्रिनगर: जीतेंद्र तोमर
बदरपुर: एनडी शर्मा
सदर बाजार: सोम दत्त
पालम: भावना गौड़
मटियाला: गुलाब सिंह