देश की राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस ने एक ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) मैचों पर सट्टा लगा रहे थे और करीब 28 लाख रुपये की सट्टेबाजी की जा चुकी थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई शनिवार को उस समय की गई जब एक फ्लैट में चल रहे सट्टेबाजी रैकेट की सूचना पर छापा मारा गया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के वक्त सभी आरोपी लाइव मैच के दौरान सट्टा लगाते पकड़े गए.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युधवीर (36 वर्ष), जो कि इस सट्टेबाजी रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, विकास गिरसा (36 वर्ष), सुखेश (24 वर्ष), मोहित शक्या (32 वर्ष) और मनीदीप गिरसा (29 वर्ष) के रूप में की गई है.
पुलिस ने मौके से 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त किया है, जिसमें लाइव मैच प्रसारित हो रहा था. आरोपियों द्वारा एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे वो सट्टे के रेट पर नजर रख रहे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि इस रैकेट के जरिए दो आईपीएल मैचों पर करीब 28 लाख रुपये की सट्टेबाजी की गई थी. इस मामले में दिल्ली जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट के तार अन्य राज्यों और बड़े नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं. अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.