scorecardresearch
 

दिल्ली में DRDO के पूर्व वैज्ञानिक से दो करोड़ लूटने वाले गिरफ्तार, पर्सनल स्टाफ निकला मास्टरमाइंड

दिल्ली में डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक को घर में बंधक बनाकर दो करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस लूटपाट का मास्टरमाइंड वैज्ञानिक का कर्मचारी ही निकला, उसी ने घर की रेकी कर अन्य बदमाशों को पूरी जानकारी दी थी. इसके साथ ही पुलिस ने उनसे लूटे हुए पैसे और उस पैसे से खरीदे गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली के रोहिणी इलाके में DRDO के पूर्व वैज्ञानिक से दो करोड़ रुपये नकद और सोने के आभूषणों की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनके पूर्व कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह घटना 18 अक्टूबर को दोपहर 12:50 बजे के आसपास प्रशांत विहार इलाके में हुई थी, जब पांच लोग कुरियर कर्मी बनकर वैज्ञानिक के घर में घुसे थे.

Advertisement

कर्मचारी ही निकला लूट का मास्टरमाइंड

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में जस्मीन सिंह उर्फ गिफ्टी (42) और वैज्ञानिक का पूर्व कर्मचारी गौरव क्वात्रा (36) शामिल है. गौरव ने लुटेरों को वैज्ञानिक के घर की जानकारी दी थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय वैज्ञानिक और उनकी पत्नी घर पर अकेले थे. एक आरोपी ने वैज्ञानिक से संपर्क किया और डिलीवरी के लिए कुछ कागजात देने का का बहाना बनाया. इसके बाद, उन्होंने वैज्ञानिक को अंदर धकेल दिया और चाकू दिखाकर उनका मुंह बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उनके बेटे की नकदी और आभूषण लूट लिए.

दंपति को बनाया बंधक

रिपोर्ट के मुताबिक लुटेरों ने दंपति को बंधक बनाकर घर के दोनों मंजिलों की तलाशी ली और नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए. भागते समय उन्होंने दंपति को एक कमरे में बंद कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की गई. हालांकि, उन्होंने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को छुपा रखा था, लेकिन फुटेज की मदद से पुलिस ने आगे के रास्ते की जांच करते हुए उनके वाहन की नंबर प्लेट की पहचान कर ली.

ऐसे पकड़े गए बदमाश

इसके बाद, पुलिस ने करोल बाग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10.15 लाख रुपये नकद, एक बैंक खाते में जमा 2.89 लाख रुपये और एक नई खरीदी गई 1.38 लाख रुपये के मोबाइल फोन को बरामद कर लिया.

सूचना के आधार पर, कमल (22) और आशीष (22) को नरेला फ्लाईओवर के पास रोका गया. वो दोनों नकदी से भरे दो बैग लिए हुए थे, जिनमें कुल 76 लाख रुपये थे. इसके बाद पांचवें आरोपी पवन सिंह (22) को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 34 लाख रुपये नकद बरामद किया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी पवन ने बताया कि उसने और उसके पांच साथियों ने मिलकर वैज्ञानिक के घर लूट की योजना बनाई थी. गौरव ने घर की रेकी की और उन्हें सभी जानकारी दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement