नोएडा के सेक्टर आठ और सेक्टर 10 स्थित अलग-अलग जगहों पर झुग्गियों में अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले पांच झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के एक दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांच क्लीनिकों पर छापे मारे और उनके संचालनकर्ताओं से उनकी डिग्रियां मांगी जो वे मुहैया नहीं करा पाये.
बाद में उप मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जिनकी पहचान वी.के सिंह, रिपू, एन.के. राय, प्रीत सिंह और राजा के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.