गांधी नगर रेप मामले की पीड़ित बच्ची का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से बुलेटिन जारी किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि 5 साल की मासूल की हालत में सुधार हो रहा है.
एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची का बुखार कम है. उसने सुबह नाश्ता भी किया. उसे तरल पदार्थ के साथ हल्का खाना दिया जा रहा है. गौरतलब है कि बच्ची के साथ 2 दरिंदों ने गैंगरेप किया. दोनों ही आरोपी पुलिस की हिरासत में है. बच्ची के लिए पूरी दिल्ली न्याय की मांग कर रही है. जगह-जगह लोग उसके लिए दुआएं कर रहे हैं.