दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का आवागमन एक बार फिर शुरू हो गया है. गौरतलब है कि रनवे पर एक पायलट द्वारा ड्रोन देखे जाने की सूचना दिए जाने के बाद सभी तरह की उड़ानें रोक दी गई थीं. हालांकि सुरक्षा जांच के बाद एक फिर से सेवाओं को बहाल कर दिया गया है.
#FLASH: Flight operations at Delhi airport temporarily halted after pilot reported about spotting a drone in the area. pic.twitter.com/H3Y1fwLvLo
— ANI (@ANI) August 20, 2017
जानकारी के मुताबिक सात बजकर 9 मिनट पर एयर एशिया फ्लाइट नंबर आई5-799 के पायलट ने आईजीआई एयरपोर्ट के पास ड्रोन जैसा कुछ देखने की सूचना दी थी. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के सभी 3 रनवे बंद कर दिए गए. 7 बजकर 12 मिनट से 7 बजकर 55 मिनट तक दिल्ली एयरपोर्ट के सभी रनवे बन्द रहे. सुरक्षा जांच के बाद 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पुलिस ने उड़ानों के लिए क्लीयरेंस दी.
अब सभी विमानों की सामान्य रूप से आवाजाही हो रही है.