scorecardresearch
 

दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, हथिनिकुंड बांध से छोड़ा गया 1.28 लाख क्यूसेक अतिरिक्त पानी

दिल्ली पर बिन बरसात बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ का यह खतरा हरियाणा ने पैदा किया है. दरअसल यमुना पर स्थित हथिनिकुंड बांध से हरियाणा ने 1.28 लाख क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा है जो अगले दो दिनों में दिल्ली पहुंच जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

दिल्ली पर बिन बरसात बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ का यह खतरा हरियाणा ने पैदा किया है. दरअसल यमुना पर स्थित हथिनिकुंड बांध से हरियाणा ने 1.28 लाख क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा है जो अगले दो दिनों में दिल्ली पहुंच जाएगा. फिलहाल यमुना खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन इस पानी के पहुंचते ही इसमें बहने वाला पानी खतरे के निशान से ऊपर चला जाएगा.

Advertisement

गौरलतब है कि दिल्ली में यमुना नदी के खतरे का निशान 204.83 मीटर है.

हरियाणा स्थित हथिनिकुंड बांध 360 मीटर (1,181 फीट) लंबा है. दाहिने मुहाने पर पांच और बांये मुहाने पर तीन नहरों समेत इसमें पानी के बहाव को रोकने के 10 दरवाजे हैं. जिससे अधिकतम 9,95,874 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जाता है.

Advertisement
Advertisement