दिल्ली व एनसीआर में घने कोहरे की वजह से मंगलवार को भी आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. कोहरे ने सड़क, ट्रेन और हवाई यातायात पर ब्रेक लगा दिया.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 40 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं.
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे के लिए तय उड़ानों पर ज्यादा असर पड़ा, क्योंकि सभी तीन रनवे पर विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से कम रह गई. दिल्ली से जाने वाली तथा दिल्ली आने वाली 40 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दो से तीन घंटे तक की देरी हुई. यहां आने वाली कुछ उड़ानों का रुख बदल दिया गया, जबकि कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं.
कोहरा सुबह करीब 5 बजे गहराना शुरू हुआ और विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो गई. विमानों के उड़ान भरने के लिए उनके आकार के हिसाब से कम से कम 125 से 150 मीटर तक के बीच विजिबिलिटी होनी चाहिए. दिल्ली में जाड़े के पहले कोहरे के चलते सोमवार को करीब 140 उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई थीं.
दूसरी ओर कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 14 ट्रेनें काफी देर से चल रही हैं. सड़क यातायात का भी कुछ ऐसा ही हाल है. लोग काफी संभल-संभलकर वाहन चला रहे हैं, ताकि कोहरा कहर न बरपा दे.