दिल्ली देश में फूड सिक्योरिटी बिल लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि दिल्ली में 1 सितंबर से फूड सिक्योरिटी बिल लागू हो जाएगा.
इस योजना के लागू होने से शुरुआत में 32 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. आधार कार्ड के जरिये इन परिवारों को खाद्य सुरक्षा दी जाएगी. योजना के तहत गरीब परिवारों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल मुहैया कराया जाएगा.