scorecardresearch
 

IGI एयरपोर्ट से बीजेपी नेता का बैग चुराने के आरोप में फुटबॉलर गिरफ्तार

11 मई को शाम लगभग पांच बजे जसबीर ने बीजेपी नेता हनुमंत सिंह के बैग पर हाथ साफ किया और उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बीएसएफ कांस्टेबल जसबीर सिंह को देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले हवाई अड्डे आईजीआई एयरपोर्ट से एक बीजेपी नेता के बैग चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि जसबीर नेशनल लेवल का फुटबॉलर रहा है और एक दर्जन से ज्यादा मेडल जीत चुका है.

सीसीटीवी कैमरे में करतूत कैद
बताया जा रहा है कि जसबीर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सैंकड़ों पुलिसवालों की आंखों के सामने चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. उसके निशाने पर वीवीआईपी लोगों के बैग होते थे. लेकिन, इस शातिर चोर की एक-एक करतूत एयरपोर्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

बीजेपी नेता का बैग चुराने पर पकड़ा गया
11 मई को शाम लगभग पांच बजे जसबीर ने बीजेपी नेता हनुमंत सिंह के बैग पर हाथ साफ किया और उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसने एयरपोर्ट पर कन्वेयर बेल्ट से इस नेता का बड़ा बैग चुराया और वहां से निकल लिया. सामान चुराने के बाद वो अहमदाबाद की फ्लाइट में रवाना हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि जब वो अहमदाबाद जाने के लिए अपना लगेज चेक करवाता है तो उसके पास कन्वेयर बेल्ट से चोरी किया दूसरा बैग भी था.

Advertisement

सिंगर फाल्गुनी पाठक का भी बैग चुराया था
हनुमंत सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो जसबीर की इस करतूत का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने जसबीर को अमृतसर में उसके घर पर रेड कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला है कि जसबीर ने सिंगर फाल्गुनी पाठक के बैग पर भी हाथ साफ किया था.

लॉन्ग जंप में भी जीत चुका है 7 मेडल
पूछताछ के दौरान जसबीर ने बताया कि चोरी की इन वारदातों के आए पैसों से वो अपनी गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट दिया करता था. जसबीर न सिर्फ एक अच्छा एथलीट था बल्कि साल 2001 में नेशनल लेवल पर फुटबॉल भी खेला था. जसबीर ने लॉन्ग जंप में 7 और फुटबॉल में 5 मेडल जीते थे. पुलिस की पूछताछ में जसबीर ने कबूल किया है कि वो अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Advertisement
Advertisement