दिल्ली विधानसभा इस बार एक ऐतिहासिक आयोजन की गवाह बनने जा रही है. पहली बार हिंदू नव वर्ष को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे विधानसभा भवन को सजाया गया है. इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर और उनका बैंड विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
इस समारोह में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करना और नई पीढ़ी को इसकी महत्ता से अवगत कराना है. इस कार्यक्रम में 2500 से ज्यादा लोग शामिल होने की संभावना है.
पहली बार होगा ऐसा
दिल्ली में यह पहला अवसर है जब किसी सरकार ने हिंदू नव वर्ष को इतने बड़े स्तर पर मनाने की पहल की है. 30 मार्च से 14 अप्रैल तक बीजेपी सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें हिंदू नव वर्ष, नवरात्रि और अन्य हिंदू पर्वों को विशेष रूप से मनाने की योजना है. हर साल अब इसी तरह हिंदू फेस्टिवल वीक मनाया जाएगा, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को और अधिक बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: सरकारी स्कूल के छात्रों को फ्री मिलेगी Physicswallah की NEET-CUET कोचिंग, सीएम रेखा गुप्ता ने साइन किया MoU
पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि पहले केवल इफ्तार और इस्लामिक त्योहारों को महत्व दिया जाता था, जबकि नवरात्रि, हिंदू नव वर्ष और अन्य हिंदू पर्व उपेक्षित रहते थे. अब बीजेपी सरकार ने बड़े स्तर पर हिंदू त्योहारों के आयोजन की पहल की है. नवरात्रि को लेकर भी खास तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें बड़े स्तर पर फलाहारी कार्यक्रमों का आयोजन शामिल होगा.
यह आयोजन राजधानी दिल्ली में एक नई परंपरा की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में और भी बड़े पैमाने पर इसे मनाने की प्रेरणा मिलेगी. सरकार का यह प्रयास भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.